बीयूू कुलपति को लिखा पत्र फेल छात्र का उपाध्यक्ष बनना नियम के खिलाफ

भोपाल.  बरकतउल्ला विश्वविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव में फेल छात्र का चयन उपाध्यक्ष के पद होने का विवाद गहराने लगा है। विवि के निर्वाचन अधिकारी ने कुलपति को पत्र लिखकर कहा है कि फेल छात्र का पदाधिकारी बनना नियम के खिलाफ है। उन्होंने इस मामले में चुनाव के नियम के तहत कार्रवाई की गुजारिश की है। निर्वाचन अधिकारी के इस पत्र के बाद अब अगली कार्रवाई कुलपति को करना है।
– 30 अक्टूबर को हुए छात्रसंघ चुनाव में उपाध्यक्ष पद के प्रत्याशी हिमांशु हर्ष के ईयर बैक होने के बावजूद चुनाव में भाग लेने पर एनएसयूआई ने आपत्ति दर्ज कराई थी। छात्र द्वारा दी गई परीक्षा का रिजल्ट चुनाव वाले दिन ही आने के कारण उसे चुनाव लड़ने का मौका मिल गया था। लेकिन नियम के अनुसार फेल होने पर किसी भी प्रत्याशी को पद पर रहने का अधिकार नहीं है।
– चुनाव अधिकारी डॉ. कालिका यादव ने इस संबंध में कुलपति प्रो. प्रमोद कुमार वर्मा को पत्र लिखकर निर्णय लेने की गुजारिश की है। इस विवाद के कारण बीयू द्वारा उच्च शिक्षा विभाग को चुनाव से संबंधित जानकारी अब तक नहीं भेजी गई है।
 
199 कॉलेजों ने नहीं भेजी…

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Source: bhaskar resultNew feed

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *