Uncategorized

बुजुर्ग महिला ने 310 प्लास्टिक बैग से बनाई ड्रेस, अब उसे पहन रही



न्यूयॉर्क. अमेरिका में रहने वाली रोजा फेरिंगो (75) ने पॉलिथीन रिसाइकिल करने का नया तरीका ढूंढ निकाला है। दरअसल, रोजा ने 310 प्लास्टिक बैग से दो महीने में एक ड्रेस बनाई है। रोजा द्वारा बनाई गई जैकेट और स्कर्ट को पकड़कर देखने पर ही पता चलता है कि वह कपड़ा नहीं, बल्कि प्लास्टिक से बनी है।

न्यूयॉर्क के ग्रीस में रहने वाली रोजा बताती हैं कि उन्हें रिसाइकिल्ड पर्स देखकर ड्रेस बनाने का आइडिया आया था। रोजा की बेटी फ्रान बर्टल्ली ने बताया कि पिछले साल मां ने एक पार्टी में प्लास्टिक बैग देखा था। उसके बाद उन्होंने लाल रंग का बैग तैयार किया। फिर उन्हें लगा कि बैग के साथ मैचिंग ड्रेस भी होनी चाहिए और मां ने ड्रेस बनानी शुरू कर दी।

कई लोगों ने महिला के इस काम की तारीफ की
इसके लिए उन्होंने एक स्टोर से लकड़ियां खरीदीं और उन्हें घिसकर सुइयों का आकार दिया। फिर प्लास्टिक बैग इकट्ठा किए। इसके बाद 170 प्लास्टिक बैग से जैकेट और 140 से स्कर्ट बना डाली। ड्रेस बनने के बाद मां उसे पहनकर पार्टी में भी गईं। वहां मौजूद लोगों को लगा कि मां की ड्रेस ट्वीड फैब्रिक से बनी है। वहीं, कई लोगों ने इस काम की तारीफ भी की।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


an old woman making dress with plastic bags in new york

Source: bhaskar international story

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *