Uncategorized

बैठे-बैठे 'भाई लोगों' ने कमा लिए करोड़ों, इंटरव्यू के नाम पर मिला धोखा


 
लखनऊ. विराजखंड इलाके में कुछ लोगों के साथ धोखाधड़ी का मामला सामने आया है।  इन लोगों से नौकरी के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था। पीएनबी बैंक से चालान के जरिए 710 रुपए जमा कराए गए, फिर उन्हें ओरिजनल दस्तावेजों के साथ शनिवार को लखनऊ बुलाया गया था। लखनऊ में दिए गए पते जब ये उम्मीदवार पहुंचे, तो उन्हें पता चला कि वहां कोई इंटरव्यू ही नहीं है। लखनऊ पहुंचने के बाद कैंडिडेट अपने को ठगा सा महसूस करने लगे। आपको बता दें कि पूरे यूपी के बहुत से कैंडिडेट्स ने आवेदन दिया था। आज पहुंचे कैंडिडेट्स में कोई गोंडा, कोई कानपुर, कोई गाजीपुर से आया था।पीड़ितों की आपबीती…
 
– DainikBhaskar.com ने भी ऐसे कुछ पीड़ितों से बात की, जिनके साथ ये धोखाधड़ी हुई है। गोंडा से आए धर्मेन्द्र प्रताप ने बताया, "उन्होंने M.Sc तक की पढ़ाई की है। वेबसाइट के जरिए उन्हें ये जानकारी हुई कि एग्रीकल्चर एंड हस्बैंड्री प्लानिंग कॉरर्पोरेशन में डिस्ट्रिक्ट ऑफिसर, MIS ऑफिसर, डिस्ट्रिक्ट मैनेजर, एरिया मैनेजर और स्टेट हेड के पदों पर भर्ती होने वाली है। इसके लिए फॉर्म भरने दौरान 710 रुपए का चालान भरना पड़ेगा।…

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Source: bhaskar resultNew feed

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *