Uncategorized

बोस्टन डायनेमिक्स ने बनाया शुतुरमुर्ग जैसा दिखने वाला रोबोट, यह 13.5 किलो भार उठा सकता है



न्यूयॉर्क. चार पैर वाले रोबोट बना चुकी बोस्टन डायनेमिक्स ने अपने एक रोबोट को नए आकार में पेश किया है। शुतुरमुर्ग जैसा दिखने वाला यह एक वेयरहाउस रोबोट है। एक बार में 30 पौंड (13.5 किलो ग्राम) तक वजन वाले बॉक्स को उठा सकता है। कंपनी इस रोबोट को सबसे पहले 2017 में पेश किया था। तब इसके दो पैर थे।

यह 100 पौंड (45 किलो ग्राम) उठा सकता था।अब इस रोबोट में दो पहिए लगा दिए गए हैं। यह सामान को हवा से खींच कर उठाता है और फिर एक जगह से उठाकर दूसरी जगह रख देता है। इससे पहले बोस्टन डायनेमिक्स डॉग और इंसान की तरह दिखने वाले रोबोट बना चुकी है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


boston dynamic makes robots capable loading pallets balancing on two wheels

Source: bhaskar international story

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *