Uncategorized

ब्रिटेन की संसद ने फेसबुक के दस्तावेज जब्त किए, प्राइवेसी के मुद्दे पर इस हफ्ते होंगे सवाल-जवाब



सैन फ्रांसिस्को. फेसबुक पर 7 देशों के पैनल की सुनवाई से पहले ब्रिटेन की संसद ने कंपनी के कई दस्तावेज जब्त कर लिए। संसदीय विशेषाधिकार के तहत यह कार्रवाई की गई। जो डॉक्यूमेंट जब्त किए गए हैं वो कैंब्रिज एनालिटिका विवाद से जुड़े डेटा और प्राइवेसी से संबंधित हैं।

  1. द गॉर्जियन के मुताबिक इन दस्तावेजों में कंपनी के सीईओ मार्क जकरबर्ग और उनके अधिकारियों के बीच सीनियर ऑफिशियल के बीच हुई बातचीत वाले ईमेल की जानकारी है।

  2. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ब्रिटेन के कल्चर, मीडिया एवं स्पोर्ट सेलेक्ट कमेटी के प्रमुख डेमियन कॉलिंस ने कहा, ‘हम फेसबुक से जवाब हासिल करने में विफल रहे हैं और हमें यकीन है कि इन दस्तावेजों में बहुत सी जरूरी जानकारियां होंगी।’ वहीं फेसबुक ने सभी दावों को खारिज करते हुए कहा है कि कंपनी अपना पक्ष रखकर खुद को सही साबित करेगी।

  3. सात देशों की 22 सदस्यीय समिति डेटा प्राइवेसी और गलत जानकारी के मुद्दे पर इसी हफ्ते लंदन में फेसबुक से जवाब तलब करेगी। फेसबुक के वाइस प्रेसिडेंट (पॉलिसी सॉल्यूशंस) रिचर्ड एलन कमेटी का सामना करेंगे। जकरबर्ग ने खुद पेश होने से इनकार कर दिया था।

    1. Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


      Facebook documents seized by UK parliament ahead of a crucial hearing

      Source: bhaskar international story

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *