Uncategorized

ब्रिटेन के एक व्यक्ति ने 100 देशों में बैगपाइप बजाकर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड



एडिनबर्ग.ब्रिटेन के एडिनबर्ग में रहने वाले रॉस जेनिंग्स ने 5 साल में 100 देशों में बैगपाइप (वाद्य यंत्र) बजाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। जेनिंग्स ने बताया कि उन्होंने इसकी शुरुआत 2014 में एडिनबर्ग से की थी। इसके बाद उन्होंने तुर्की, रोम, इटली, ब्राजील, फ्रांस समेत 100 देशों में वाद्य यंत्र बजाया।

हाल ही में अमेरिका के टाइम्स स्क्वायर में बैगपाइप बजाकर यह रिकॉर्ड बना लिया। रेनिंग्स के मुताबिक, बैगपाइप बजाने के साथ-साथ मुझे ट्रैवल करना भी पसंद है। एक दिन मेरे मन में ख्याल आया कि क्यों न मैं ऐसा काम करूं, जिसे किसी ने नहीं किया है। इसे बाद मैंने तुर्की के हॉट एयर बैलून फेस्टिवल और अफ्रीका के रेगिस्तान के साथ-साथ दुनिया भर में बैगपाइप बजाना शुरू कर दिया। रिपोर्ट के मुताबिक, रेनिंग्स ने मंगलवार को 35 हजार फीट की ऊंचाई पर फ्लाइट में भी बैगपाइप बजाया था।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


man plays bagpipes in 100 countries and make world record

Source: bhaskar international story

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *