Uncategorized

भारतीय मूल का लड़का यूके का सबसे युवा अकाउंटेंट बना, 25 की उम्र में करोड़पति बनने की इच्छा



लंदन. भारतीय मूल केरणवीर सिंह संधु ब्रिटेन केसबसे युवा अकाउंटेंट बनगएहैं। 15 साल केरणवीर ने स्कूल में ही अपनी अकाउंटेंसी फर्म बना ली थी।रणवीरकी इच्छा 25 की उम्र तक करोड़पति बनने की है। वेवित्तीय सलाहकार के रूप में अपना करियर बनाने चाहते हैं।

  1. रणवीर ने कहा, ‘‘मैंयुवा व्यवसायियों को उनका व्यवसाय स्थापित करने में मदद करना चाहता हूं। मैं अपने काम के लिए एक घंटे का 12-15 पाउंड तक फीस लेता हूं। मुझे स्कूल और काम को लेकर कभी कोई तनाव नहीं होता। मैं आगे चलकर करोड़पति बनना चाहता हूं।अपने व्यवसाय को बढ़ाना चाहता हूं।’’

  2. रणवीर ने 12 साल की उम्र में ही लेवल 3 सीपीडी बेसिक अकाउंटिंग का ऑनलाइन सर्टिफिकेट कोर्स कर लिया था। जून 2016 में उसने डिजिटल बिजनेस अकाउंट शुरू किया।रणवीर ज्यादतर अपने घर से ही काम करते हैं।

  3. रणवीरके पिता अमन सिंह संधु (50) बिल्डर हैं, जबकि मां दलविर कौर संधु (45) एस्टेट एजेंट हैं।रणवीर अपनी कमाई से बचाए पैसे से छुट्टियों पर जाना चाहते हैं। साथ ही ड्राइविंग लाइसेंस मिलने के बाद वह एक कार भी खरीदना चाहते हैं।

    1. Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


      Indian-Origin Boy UK’s Youngest Accountant

      Source: bhaskar international story

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *