Uncategorized

मंत्री की फेसबुक लाइव कॉन्फ्रेंस में कैट फिल्टर एक्टिव हुआ, लोग बोले- क्यूटेस्ट पॉलिटिशियन



इस्लामाबाद. पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में शनिवार को सूचना प्रसारण मंत्री फेसबुक परलाइव प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे। तभी गलती से कैट फिल्टर ऑन हो गया। उनका चेहरेबिल्ली की तरह दिखने लगा। इसके बाद वे सोशल मीडिया पर ट्रोल हो गए। लोगों नेमजाक उड़ाया।

दरअसल, सूचना मंत्री शौकत युसुफजई ने प्रांतीय असेंबली केफैसलों की जानकरी देने के लिए प्रेस कॉन्फ्रेस बुलाई थी। फेसबुक लाइव शुरू होते ही सोशल मीडिया टीम से कैट फिल्टर एक्टिव हो गया। पहले उनके चेहरे पर कैट का फिल्टर आ गया और फिर इनके साथी के चेहरे पर दिखाई देने लगा। लाइव देख रहे यूजर्स ने जैसे ही इसे देखास्क्रीनशॉट ले लिया और फेसबुक पर शेयर करने लगे। हालांकि, कुछ देर बाद इस फिल्टर को हटा दिया गया।

यूजर ने लिखा- फिल्टर हटा लो भाई
एक यूजर ने लिखा ‘खैबर पख्तूनख्वा सरकार के सोशल मीडिया टीम के मुताबिक, हमारी कैबिनेट में एक बिल्ली भी है। वहीं, एक और यूजर ने लिखा- क्यूटेस्ट पॉलिटिशियन। रोशन राय नाम के एक यूजर ने लिखा, ‘फिल्टर हटा लो बंदा बिल्ली बना हुआ है।’

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


Pak Minister Accidentally Shown With Cat Ears On Facebook Live Streaming

Source: bhaskar international story

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *