Uncategorized

मस्जिदों पर हमले के बाद फेसबुक, वॉट्सऐप बैन किए; हिंसा भड़काने के आरोप में एक गिरफ्तार



कोलंबो. चिलाऊ कस्बे में एक फेसबुक पोस्ट पर शुरू हुए विवाद के बाद स्थानीय लोगों ने तीन मस्जिदों और मुस्लिम नागरिक की दुकान पर हमला किया। इस घटना के बाद सरकार ने फेसबुक, वॉट्सऐप समेत कई सोशल मीडिया साइट्स बैन लगा दिया। प्रशासन ने भी इस घटना के बाद इलाके में सोमवार सुबह तक के लिएकर्फ्यू लगा दिया था। बताया गया है कि पत्थरबाजी से पहले लोगों ने एक व्यक्ति के साथ भी मारपीट की।

श्रीलंका में 21 अप्रैल को ईस्टर के दिन हुए सिलसिलेवार धमाकों में 251 लोगों की जान गई थी। मुस्लिमों का कहना है किघटना के बाद से उन्हें देशभर में उनके समुदाय के लोगों कोप्रताड़ित करने कीशिकायतें मिल रही हैं। उधर, श्रीलंका पुलिस प्रवक्ता रुवान गुणशेखर ने कहा- भड़काऊफेसबुक पोस्ट लिखने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है।

फेसबुक पोस्ट में लिखा- ज्यादा मत हंसो, एक दिन तुम रोओगे
न्यूज एजेंसी ने एक फेसबुक पोस्ट का हवाला देते हुए बताया कि इस पोस्ट पर विवाद होने के बाद ही मस्जिद पर हमला किया गया। पोस्ट में कमेंट लिखा था “हमें कोई रुला नहीं सकता’। इस पोस्ट पर अब्दुल हमीद मोहम्मद हसमर नामक शख्स ने जवाब दिया “ज्याद मत हंसो, एक दिन तुम रोओगे।’ दो स्थानीय नागरिकों ने बताया कि 38 वर्षीय हसमर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

क्रिश्चियन बाहुल्य चिलाऊ में पोस्ट को धमकी समझा गया
स्थानीय नागरिकों ने कहा कि चिलाऊ क्रिश्चियन बाहुल्य इलाका है और हसमर की इस पोस्ट को यहां धमकी के तौर पर देखा गया। इस पोस्ट के बाद उग्र भीड़ ने उसकी पिटाई कर दी। इसके बाद भीड़ ने तीन मस्जिदों और मुस्लिम नागरिक की दुकान पर पत्थरबाजी की। ये दुकान हसमर की ही बताई जा रही है। एक मुस्लिम नागरिक ने कहा कि अभी हालात काबू में हैं, लेकिन हमारे दिलों में खौफ बैठा हुआ है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


श्रीलंका में सीरियल धमाकों के बाद सेना और पुलिस ने मुस्तैदी बढ़ाई है।


Mosques attacked in Sri Lanka town after Facebook row, curfew imposed

Source: bhaskar international story

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *