महिला रोकर कहती है- मेरे साथ बुरा हुआ है, रिलीफ दे दीजिए, क्या करेंगी?

लखनऊ. यूपी लोक सेवा आयोग की तरफ से आयोजित PCS (J) 2016 में लखनऊ की आकांक्षा बाजपेयी 86वीं रैंक हासिल की। वो इस सक्सेस का क्रेडिट पैरेंट्स, भाई प्रशांत और कोचिंग इंस्टीट्यूट के टीआर सिंह सर को देती हैं। इन्होंने कहा, "मैंने पूरी प्रिपरेशन सेल्फ स्टडी के माध्यम से की। इंटरव्यू से पहले टीआर सिंह सर का गाइडेंस मेरी सक्सेस में सबसे इम्पॉर्टेंट रहा।  DainikBhaskar.com से खास बातचीत में उन्होंने इंटरव्यू में पूछे गए क्वेश्चन्स को शेयर किया, जिनके सही आन्सर्स ने उन्हें इस मुकाम तक पहुंचाया।  
 
इंटरव्यू में हुए ऐसे-ऐसे सवाल
 
अगर कोई महिला आपके सामने आती है और कहती है कि उसके साथ अत्याचार हुआ है, उसे रिलीफ चाहिए। आप उसकी हालात देखकर रिलीफ देंगी या एविडेंस देखकर?​
 
आकांक्षा का जवाब – हालत देखकर रिलीफ नहीं दूंगी। मैं एविडेंस के आधार पर जो सही या गलत होगा उसके आधार पर फैसला दूंगी।
 
आगे इन्फो में पढ़ें PCS-J के इंटरव्यू में हुए सवाल और उनके जवाब…
 
सेकंड अटैम्प्ट में हुई सिलेक्ट
 
– आकांक्षा बाजपेयी बताती हैं, "मैं मूल रूप से रायबरेली की रहने वाली…

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Source: bhaskar resultNew feed

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *