Uncategorized

माता-पिता मिलने न आ पाएं, इसलिए बेटे ने विमान को बम से उड़ाने की धमकी दी



पेरिस. फ्रांस के लियोन में एक फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई। इसकी वजह सेप्रशासन को टेक-ऑफ के कुछ ही देर बाद विमान की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी थी। हालांकि, जांच के बाद फ्लाइट में बम की बात झूठी साबित हुई। पुलिस ने धमकी देने वाले23 साल के युवक को गिरफ्तार कर लिया है। घटना पिछले हफ्ते की है, लेकिन एयरलाइंस ने इसका खुलासा अब किया है।

विमान में सवार थे 159 यात्री

पुलिस नेआरोपी से पूछताछ की। इसमें सामने आया कि ईजीजेट की जिस फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी, उसमें युवक के माता-पिता सवार थे। दरअसल, युवक नहीं चाहता था कि उसके माता-पिता उससे मिलने आएं। इसलिए उसने 159 यात्रियों से भरे विमान को बम से उड़ाने की धमकी दे दी। इस मामले में युवक को पांच साल की जेल और 75 हजार यूरो (60 लाख रुपए) का जुर्माना भरना पड़ सकता है।

दूसरे विमान से रवाना किए गए यात्री

ईजीजेट के प्रवक्ता ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि सुरक्षा से जुड़ी वजहों से पिछले हफ्ते लियोन से रेने जाने वाली एक फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई थी। विमान सही सलामत एयरपोर्ट पर लैंड हुआ था, जहां जरूरी जांच के बाद यात्रियों को दूसरे विमान से रवाना किया गया।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


प्रतीकात्मक फोटो।

Source: bhaskar international story

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *