Uncategorized

मैनहटन की 54 मंजिला इमारत पर हेलिकॉप्टर क्रैश, पायलट की मौत



न्यूयॉर्क. अमेरिका के मैनहटन शहर में एक 54 मंजिला इमारत पर सोमवार शाम लैंडिंग के दौरान हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया। हादसे में पायलट की मौत हो गई। न्यूयॉर्क के गवर्नर एंड्रयू कुओमो ने बताया अगस्ता ए-109ई हेलिकॉप्टर को आपात स्थिति में इमारत की छत पर उतारा जा रहा था। इसी दौरान हेलिकॉप्टर में आग लग गई।इमारत में मौजूद सभी लोगों को बाहर निकाल लियागया।

गवर्नर कुओमो और मेयर बिल डी ब्लासियो ने हादसे में इमारत में मौजूद कोई व्यक्ति घायल नहीं होने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। हेलिकॉप्टर के छत पर उतरने के दौरान उसमें आग लग गई, हालांकि दमकल विभाग ने उस पर जल्दी ही काबू पा लिया।

न्यूयॉर्क सिटी फायर विभाग ने ट्वीट कर घटना की जानकारी दी

मौसम खराब होने की वजह से दुर्घटना हुई

जांचकर्ता पुलिस अधिकारी के मुताबिक, दुर्घटनाग्रस्त हेलिकॉप्टर ने मैनहटन के पूर्वी क्षेत्र से उड़ान भरी थी। शहर का मौसम खराब था। पायलट ने मौसम साफ होने का ज्यादा इंतजार नहीं किया और उड़ान भर ली। कुछ ही देर में बैटरी पार्क इलाके में हेलिकॉप्टर अनियंत्रित होने लगा और सेवंथ एवेन्यू क्षेत्र में स्थित एक बिल्डिंग की54वीं मंजिल पर आकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


54 मंजिला इमारत न्यूयार्क के 787 7वीं एवेन्यू क्षेत्र में स्थित है।

Source: bhaskar international story

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *