Uncategorized

मोदी दक्षिण कोरिया के 2 दिन के दौरे पर, भारतीय समुदाय से भी मिले; मिलेगा सियोल शांति पुरस्कार



नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन के दौरे पर गुरुवार तड़के दक्षिण कोरिया पहुंचे। लॉटे होटल मेंवे भारतीय समुदाय के लोगों से मिले।यहां वह राष्ट्रपति मून जे-इन से स्पेशल स्ट्रैटजिक पार्टनरशिप को मजबूत करने के मुद्दे पर बातचीत करेंगे। मोदी कोसियोल शांति पुरस्कार से भी सम्मानित किया जाएगा। 1988 में सियोल ओलिंपिक के सफल आयोजन के बाद यहपुरस्कार शुरू किया गया था। मोदी यह सम्मान पाने वाले 14वें व्यक्ति हैं।

मोदी, इंडिया-कोरिया बिजनेस सिम्पोजियम को संबोधित करेंगे। इसके बादद्विपक्षीयस्टार्टअप हब को लॉन्च करने केअलावा इंडियन कम्युनिटी से भी बातचीत करेंगे।

यह मोदी का अंतिम दौरा

लोकसभा चुनाव से पहले मोदी का यह अंतिम विदेश दौरा माना जा रहा है। हालांकि, उनके भूटान यात्रा पर भी जाने की चर्चा है, मगर इसके लिए दोनों देशों की ओर से अब तककोई तारीख तय नहीं की गई है।इस बीच, दक्षिण कोरियाई राजनयिक ने सियोल में कहा कि2017 में सत्ता पाने के बाद राष्ट्रपति मून ने देश के पारंपरिक फोकस (जिसमें यूएस, जापान, चीन और रूस शामिल है) के अलावा सदर्न पॉलिसी के तहत भारत को भी इसमें शामिल किया था।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


सियोल के लॉटे होटल में भारतीय समुदाय से मिलते मोदी।


PM Modi to visit South Korea from February 21

Source: bhaskar international story

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *