Uncategorized

मोबाइल गेम से दूर होगी किसानों की गरीबी, सरकार ने 2020 तक इसे खत्म करने का लक्ष्य रखा



बीजिंग. चीन सरकार ने देश की गरीबी को दूर करने के लिए एक इनोवेटिव तरीका खोजा है।एक ऐसा मोबाइल गेम तैयार किया जा रहा है,जो देश की एक बड़ी आबादी को अपनी ओर आकर्षित करेगा। इस गेम को खेलने वालों कोक्रेडिट मिलेगा, जिसका इस्तेमाल किसानों के उत्पाद खरीदने में किया जा सकेगा।

चीन केवित्त मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले गरीबी निवारण कार्यालय ने मैसेजिंग चैट ऐप वीचैटके साथ एक मोबाइल गेम बनाने कासमझौता किया है।

किसानों की आमदनी में वृद्धि

दरअसलइस प्लेटफार्म से गेम खेलने वालों कोजो क्रेडिट मिलेगा, वे इसका इस्तेमाल डिस्काउंट कूपन के तौर पर कर सकेंगे।इन कूपन्स से वे ई-कॉमर्स प्लेटफार्म पर स्थानीय किसानों से चावल और फलों को खरीद सकेंगे। इससे किसानों की आमदनी में इजाफा होगा।

पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर पहले बैच में युन्नान प्रांत कीयोंगशेंग काउंटी, हुनान प्रांत कीपिंगजियांग काउंटी और शांक्सी प्रांत कीफेंक्सी काउंटी को गेम के वर्चुअल मैप पर रखा गया है। चीन की सरकार गरीबी को समाप्त करने को लेकर लगातार प्रयास कर रही है।

2020 तक गरीबी खत्म करने का लक्ष्य

2018 में चीन के ग्रामीण इलाकों से 1 करोड़ 38 लाख लोग गरीबी से मुक्त हो चुके हैं। चीन ने पिछले साल के अंत तक गरीबों की संख्याको 1 करोड़66 लाख तक ला दिया है,जबकि 2012 में इनकी संख्या 9 करोड़ 89 लाख थी। चीन ने 2020 तक गरीबी को पूरी तरह समाप्त करने का लक्ष्य रखा है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


प्रतीकात्मक फोटो।

Source: bhaskar international story

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *