Uncategorized

यहां की आबोहवा में ऐसे घुल रहा जहर, कई हफ्तों से भयानक धुंध में डूबा है पूरा शहर, बंद कर दिए गए स्कूल, लोगों को दी जा रही ये वॉर्निंग



बैंकॉक. थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में पॉल्यूशन अपने चरम पर है। ये शहर हफ्तों से भयानक धुंध में डूबा हुआ है। नतीजा ये हो रहा है कि इस पॉल्यूशन का सामना कर रहे लोगों के अब कफ के साथ ब्लड तक आने लगा है। इंसान तो इंसान जानवर भी इस प्रदूषण के चलते बीमार हो रहे हैं। स्कूलों में दो दिन की छुट्टी कर दी गई है, वहीं लोग घरों से बाहर मास्क पहनकर निकल रहे हैं।

खतरनाक स्तर पर प्रदूषण
– बैंकॉक में पॉल्यूशन बहुत खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है। मेट्रो की रिपोर्ट के मुताबिक, इसके बाद नाक से ब्लड निकलने और आंखों में ब्लड जमने जैसी दिक्कतें आ रही हैं।
– इस पॉल्यूशन को लेकर बैंकॉक मेट्रोपॉलिटन एडमिनिस्ट्रेशन ने हेल्थ वॉर्निंग जारी की है। साथ ही 437 सिटी कंट्रोल पब्लिक स्कूलों को शुक्रवार से बंद करा दिया गया है।
– बैंकॉक के गवर्नर अस्विन क्वानमुआंग के मुताबिक, अगले दो दिन हालात और भी ज्यादा बिगड़ने वाले हैं। इसी को देखते हुए स्कूल बंद करने का ऑर्डर दिया गया है।
– उनका कहना है कि स्कूल में छुट्टियां होने पर शहर की सड़कों पर गाड़ियों का बोझ भी दो दिन कम होगा। लोग बच्चों को छोड़ने और लेने के लिए घरों से नहीं निकलेंगे।

बरती जा रही यह एहतियात
– अस्विन ने बताया कि शहर के 4 में से 3 डिस्ट्रिक्ट बहुत गहरी धुंध का सामना कर रहे हैं। लोगों को पार्क और खुले में एक्सरसाइज करने को भी मना किया गया है।
– लोकल अथॉरिटी ने बताया कि हवा से माइक्रोस्कोपिक पार्टिकल्स साफ करने के लिए ड्रोन्स का पूरा बेड़ा तैनात किया गया है, जिसके जरिए खास तरह के लिक्विड सॉल्यूशन का छिड़काव किया जा रहा है।
– साथ ही अथॉरिटीज ने बारिश कराने के लिए आर्टिफिशियल बॉदल भी आसमान में छोड़े हैं। इसके साथ ही लोगों से चाइनीज न्यू ईयर पर भी अगरबत्ती और कागज जलाने से मना किया गया है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


Bangkok pollution crisis residents coughing blood due to smog


Bangkok pollution crisis residents coughing blood due to smog


Bangkok pollution crisis residents coughing blood due to smog


Bangkok pollution crisis residents coughing blood due to smog


Bangkok pollution crisis residents coughing blood due to smog


Bangkok pollution crisis residents coughing blood due to smog

Source: bhaskar international story

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *