Uncategorized

यहां बीच पर छुट्टियां एन्जॉइ कर रहे थे लोग, तभी लहरों में फंस गए दो लड़कियां और एक लड़का



इंटरनेशनल डेस्क, सिडनी. ऑस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स स्थित मूनी बीच पर बच्चों को बचाने की कोशिश में दो भारतीय डूब गए। एक अन्य लापता है। हादसा सोमवार शाम हुआ। अधिकारियों के मुताबिक, बीच पर 6 लोग तैर रहे थे। इसी दौरान दो लड़कियां और एक लड़का लहरों में फंस गए। डूबते हुए बच्चों को बचाने के लिए तीन लोगों ने कोशिश की। वे भी डूब गए। दो लोगों को उपचार देने की कोशिश की गई, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। एक अभी लापता हैं, जिन्हें ढूंढने की कोशिश की जा रही है।

– रिपोर्ट्स के मुताबिक, मरने वालों के नाम गौसुद्दीन (45) और राहत (35) हैं। गौसुद्दीन तेलंगाना के नलगोंडा और राहत हैदराबाद के रहने वाले थे। गौसुद्दीन के दामाद जुनैद (28) की तलाश की जा रही है। ऑस्ट्रेलिया की इंडियन-मुस्लिम एसोसिएशन के सदस्य सैयद सिराज पटेल ने ऑस्ट्रेलियन न्यूज वेबसाइट को बताया कि भारतीयों के परिवार छुट्टियां मनाने के लिए बीच पर गए थे। उन्होंने कहा कि यह उनके लिए फैमिली री-यूनियन की तरह था। उन्होंने छुट्टियों के लिए किराए पर जगह भी ली थी। लेकिन, जब वे बीच पर गए तो उनके परिवार हादसे का शिकार हो गए।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


Two Indians drown, 1 missing while saving children at Moonee Beach in Australia

Source: bhaskar international story

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *