राज्य

राजस्थान में एक और विकल्प ‘आम नागरिक युवा पार्टी’

जयपुर। राजस्थान में नई पार्टी आम नागरिक युवा पार्टी का आगाज हुआ। पार्टी आगामी विधानसभा चुनावों में राजस्थान की सभी 200 विधानसभा सीट पर अपने प्रतिनिधि मैदान में उतारेगी । राजधानी जयपुर के पिंकसिटी प्रेस क्लब मे सैंकड़ो की संख्या में लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। आम नागरिक युवा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैदर अली ने बताया कि पार्टी किसानों के हितों में काम करेगी। भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ी जाएगी। सम्पूर्ण राज्य में शराबबंदी के लिए कदम उठाये जायेंगे जिससे युवा सही मायने में राष्ट्र निर्माण करने में अपनी भागीदारी निभा सकें। लोगों ने बहुत सी पार्टियों को अपना मत दिया मगर बदले में जनता अपने को ठगा सा ही महसूस करती है। आम नागरिक युवा पार्टी ज्यादातर युवाओं के नेतृत्व और वरिष्ठ अनुभवी लोगो का एक सामंजस्य होगा जिससे राजस्थान की जनता को एक नया विकल्प मिलेगा।
बहरहाल राजस्थान में इससे पहले स्वराज पार्टी,नेशनल पीपुल्स फ्रंट भी दस्तक दे चुकी हैं। (लीलाधर कुमावत)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *