Uncategorized

रोटी महंगी करने के खिलाफ प्रदर्शन, पुलिस से हुई झड़प में 19 की मौत, 219 जख्मी



खार्तूम.अफ्रीकी देशसूडान में रोटी तीन गुना महंगी करने के खिलाफ हाे रहे प्रदर्शनों में पिछले एक हफ्ते में 19 लोगों की मौत हुई है। 219 लोग जख्मी हुए हैं। सूडान के सूचना मंत्री और सरकार के प्रवक्ता बुशरा जुमा अरो ने गुरुवार को यहां मीडिया को यह जानकारी दी।

  1. सरकार ने हफ्ते की शुरुआत में रोटी की कीमत एक सूडानी पाउंड (करीब 1.41 रुपए) से बढ़ाकर तीन सूडानी पाउंड (करीब 4.43 रुपए) करने का ऐलान किया था। सूडान में भुखमरी बड़ी समस्या है।

    d

  2. सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि मारे गए लोगों में दो सुरक्षाकर्मी भी शामिल हैं। जबकि जख्मी हुए लोगों में 187 सुरक्षाकर्मी। उन्होंने विदेशी मीडिया पर मृतकों और घायलों का आंकड़ा बढ़ा-चढ़ाकर पेश करने का आरोप लगाया। एमनेस्टी इंटरनेशनल ने मरने वालों की संख्या 37 बताई है।

  3. पिछले साल अमेरिका ने सूडान पर से आर्थिक प्रतिबंध हटा लिया था इसके बावजूद वह आर्थिक संकट से उबर नहीं पाया। यहां मुद्रास्फीति 70% तक पहुंच चुकी है। सूडानी पॉउंड की कीमत काफी नीचे गिर चुकी है। पेट्रोल-डीजल की कीमतों में भी बेतहाशा वृद्धि हो हुई है।

    1. Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


      सूडान की सड़कों पर पिछले एक हफ्तें से प्रदर्शन हो रहे हैं।


      पुलिस को हालात काबू करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े।


      19 killed in Sudan in protests over price of bread in the country

      Source: bhaskar international story

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *