Uncategorized

वर्ल्ड रिफ्यूजी डे आज: दुनिया में शरणार्थियों की संख्या कनाडा से दोगुनी आबादी के बराबर, भारत में 3 लाख

दुनिया भर में युद्ध और हिंसा के चलते 6.85 करोड़ लोग शरणार्थी बनने पर मजबूर हैं। यूएन की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 100 में से एक व्यक्ति को अपना घर छोड़ना पड़ता है। दुनिया में सबसे ज्यादा शरणार्थी म्यांमार और सीरिया के हैं। संयुक्त राष्ट्र ने वर्ल्ड रिफ्यूजी डे (20 जून) से पहले जारी अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी है। 10 साल पहले तक दुनिया में फैले शरणार्थियों की संख्या 4.27 करोड़ थी। पिछले एक दशक में 2016 ऐसा साल था जब शरणार्थियों की संख्या में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी दर्ज की गई। 2016 से 2017 के बीच शरणार्थियों की संख्या 29 लाख बढ़ी, जो किसी एक साल में शरणार्थी बनने की अब तक की सबसे बड़ी संख्या है।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Source: bhaskar international story

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *