Uncategorized

विज्ञान मंत्री ने कहा- 2022 में पहला अंतरिक्ष यात्री भेजेंगे, सोशल मीडिया पर लोग बोले- हाफिज सईद और मसूद अजहर को भेज देना



इंटरनेशनल डेस्क.पाकिस्तान के विज्ञान और तकनीकी मंत्री चौधरी फवाद हुसैन का कहना है कि साल 2022 में उनका देश अपना पहला यात्री अंतरिक्ष में भेजेगा। इस काम को वो अपने खास दोस्त चीन की मदद से पूरा करेगा। इस बात की घोषणा उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर की। फवाद के मुताबिक इसके लिए 2020 से लोगों के चयन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।खास बात ये है कि भारत के चंद्रयान-2 मिशल के सफलतापूर्वक लॉन्च होने के बाद पाकिस्तान ने इस बात की घोषणा की है। हालांकि भारत में लोगों ने पाकिस्तानी मंत्री की बात को बिल्कुल भी गंभीरता से नहीं लिया और इस ट्वीट के बाद लोग सोशल मीडिया पर उनका मजाक उड़ाने लगे।

फरवरी 2020 में शुरू होगी प्रक्रिया

पाकिस्तानी मंत्री फवाद हुसैन ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘ये बताते हुए गर्व हो रहा है कि पाकिस्तान के पहले अंतरिक्ष यात्री के लिए चयन प्रक्रिया फरवरी 2020 में शुरू होगी। जिसके तहत पहले 50 लोगों को शॉर्ट लिस्ट किया जाएगा। फिर उनमें से 25 लोगों को छांटा जाएगा, और साल 2022 में हम अपना पहला इंसान अंतरिक्ष में भेजेंगे। ये हमारे इतिहास की सबसे बड़ा अंतरिक्ष घटना साबित होगी।’ फवाद ने बताया कि स्पेश मिशन के लिए चयन प्रक्रिया में पाकिस्तानी वायुसेना अहम रोल निभाएगी। बता दें कि पाकिस्तानी अंतरिक्ष एजेंसी का नाम SUPARCO (स्पेस एंड अपर एट्मोस्फीयर रिसर्च कमीशन) है। जिसकी स्थापना 1961 में हुई थी। हालांकि इसे अपना पहला संचार उपग्रह भेजने में 50 साल लग गए और इस काम में भी चीन ने उसकी जमकर मदद की।

सोशल मीडिया पर उड़ रहा मजाक

फवाद के ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर लोग पाकिस्तान का मजाक उड़ाने लगे। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, अरे 2022 का इंतजार क्यों करना, चीनी सैटेलाइट पर अपना नाम लिखो और भेज दो। एक अन्य यूजर ने लिखा- वहां जाकर बम मत फोड़ना। एक शख्स ने लिखा, ‘अब यहां कोई नहीं दे रहा तो एलियन्स से भीख मांगने भेज रहे हो।’ एक यूजर ने लिखा, ‘कतर एयरवेज की फ्लाइट से भेजना, और लोग हंसी उड़ाए तो बोलना कि इकोनॉमी बचाने के लिए भेजा है।’

####################################

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


Pakistan Space Mission In 2022, After ISRO Chandrayaan 2 Moon Mission Success; PAK Science Minister Fawad Chaudhry

Source: bhaskar international story

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *