Uncategorized

विमान दिल्ली से स्टॉकहोम रवाना हुआ था, उतरते वक्त एयरपोर्ट की बिल्डिंग से टकरा गया, सभी यात्री सुरक्षित



इंटरनेशनल डेस्क, स्टॉकहोम. स्वीडन के स्टॉकहोम में बुधवार शाम एयर इंडिया का एक विमान एयरपोर्ट की इमारत से टकरा गया। फ्लाइट में 179 लोग सवार थे। हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

– घटना स्थानीय समयानुसार शाम 5:45 बजे की है। स्वीडन एयरपोर्ट की वेबसाइट के मुताबिक, एयर इंडिया-167 फ्लाइट को एयरपोर्ट के टर्मिनल-5 पर उतरना था। हालांकि, रनवे पर 50 मीटर की दूरी पर ही विमान इमारत से टकरा गया। घटनास्थल की जो तस्वीरें सामने आई हैं, उनमें विमान का बायां विंग बिल्डिंग में फंसा नजर आ रहा है। साथ ही कुछ पुलिस की गाड़ियां और फायर ब्रिगेड के ट्रक भी विमान के पास ही देखे जा सकते हैं।

पिछले महीने भी दीवार से टकराया था एयर इंडिया का विमान

पिछले महीने तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली (त्रिची) एयरपोर्ट पर टेकऑफ के दौरान एयर इंडिया का विमान एयरपोर्ट की दीवार से टकरा गया था। पायलट को इसका पता नहीं चल पाया और विमान करीब चार घंटे तक उड़ान भरता रहा। बाद में अधिकारियों ने पायलट को विमान के टकराने की जानकारी देकर एहतियातन मुंबई एयरपोर्ट पर लैंडिंग करवाई।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


Air India plane hits building at Stockholm airport, no injuries reported

Source: bhaskar international story

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *