Uncategorized

शेयर गिरने से अमेजन की वैल्यू 3.21 लाख करोड़ रुपए घटी, भारत में ई-कॉमर्स के नियम बदलने का असर



सैन फ्रांसिस्को. अमेरिकी शेयर बाजार में अमेजन का शेयर शुक्रवार को 5.38% लुढ़क गया। इस गिरावट की वजह से कंपनी का मार्केट कैप 3.21 लाख करोड़ रुपए घटकर 56.45 लाख करोड़ रुपए रह गया। कंपनी ने गुरुवार को इस बात पर चिंता जताई थी कि भारत ने ई-कॉमर्स के नियमों में बदलाव किया है। इसी का असर शुक्रवार को कंपनी के शेयर पर दिखा। उधर, वॉलमार्ट के शेयर में भी 2.06% गिरावट आ गई। इस वजह से उसका वैल्यूएशन 40,470 करोड़ रुपए घटकर 19.36 लाख करोड़ रुपए रह गया।

  1. ऑनलाइन रिटेल में एफडीआई की संशोधित नीति 1 फरवरी से लागू हो गई है। विदेशी निवेश वाली ई-कॉमर्स कंपनियों के लिए भारत में नियम सख्त हो गए हैं। इसलिए अमेजन और फ्लिपकार्ट जैसी कंपनियां एक्सक्लूसिव डील ऑफर नहीं कर पाएंगी। साथ ही अपनी हिस्सेदारी वाली अन्य कंपनियों के प्रोडक्ट नहीं बेच पाएंगी।भारत के ई-कॉमर्स मार्केट में अमेजन की 31% हिस्सेदारी है।

  2. भारत में कारोबार को देखते हुए अमेजन जैसी कंपनियों ने सरकार से अपील की थी कि ई-कॉमर्स के नए नियमों से कुछ समय और छूट दी जाए। लेकिन, सरकार ने समय सीमा नहीं बढ़ाई।

  3. अमेजन और वॉलमार्ट भारत में लगातार कारोबारी विस्तार कर रही हैं। वॉलमार्ट ने पिछले साल मई में फ्लिपकार्ट की 77% हिस्सेदारी 1.07 लाख करोड़ रुपए में खरीदी थी। यह ई-कॉमर्स सेक्टर में दुनिया की अब तक की सबसे बड़ी डील है।

  4. नए नियमों की वजह से अमेजन और वॉलमार्ट के भारतीय कारोबार पर असर पड़ सकता है। दिसंबर तिमाही में अमेजन के इंटरनेशनल बिजनेस की ग्रोथ धीमी रही है। कंपनी ने गुरुवार को तिमाही नतीजे घोषित किए थे।

    1. Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


      अमेजन के सीईओ जेफ बेजोस।

      Source: bhaskar international story

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *