Uncategorized

संसदीय चुनाव में हुई धांधली के खिलाफ महिलाओं का होंठ सिलकर प्रदर्शन



काबुल (अफगानिस्तान).काबुल में राष्ट्रपति भवन के सामने 11 महिलाओं नेचुनाव में हुई धांधली के खिलाफ मंगलवार कोप्रदर्शन किया। इनमें से चार महिलाओं ने अपने होंठ सिले हुए थे। अफगानिस्तान के प्रांतों में पिछले साल हुए संसदीय चुनाव में ये महिलाएं हार गई थीं।

  1. महिलाओं का आरोप है कि वे चुनाव जीत रही थीं, लेकिन धांधली और पैसों की ताकत से विरोधी संसद में प्रवेश करने कामयाब रहे। उन्होंने नतीजे अपने फेवर में करवा लिए। इनमें से एक महिला ने बीबीसी को बताया कि होंठ सिलकर प्रदर्शन यह बताता है कि हम कितने मजबूर हैं। सरकार गूंगी और बहरी है।प्रदर्शन के दौरान इन महिलाओं के कहने पर एक महिला डॉक्टर ने इनके होंठ सी दिए।

  2. एक महिला प्रदर्शनकारी ने बताया, “हम तीन महीने से प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन राष्ट्रपति के पास तीन मिनट का वक्त नहीं है। जब तक हमारी मांगें नहीं मानी जाती तब तक हमारा प्रदर्शन जारी रहेगा।” इन महिलाओं की मांग है कि अफगान सरकार एक कमेटी गठित करे। यह कमेटी चुनाव में हुई धांधली की जांच करेगी। उधर, चुनाव आयोग और सरकारइन महिलाओं के आरोपों को बेबुनियाद बता रही है।

    1. Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


      Afghan women sewed their lips launched a protest at presidential palace

      Source: bhaskar international story

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *