Uncategorized

सेना ने रक्षा बजट में कटौती की, प्रधानमंत्री इमरान ने कहा- आदिवासी इलाकों का विकास करेंगे



इस्लामाबाद. पाकिस्तान की खराब आर्थिक स्थिति को देखते हुए वहां कीसेना ने रक्षा बजट में कटौती करने का फैसला किया है।सेना के प्रवक्तामेजर जनरल आसिफ गफूर ने सोशल मीडिया पर यह जानकारी दी। प्रधानमंत्री इमरान खान ने सेना के इस फैसले की तारीफ की। पाक में11 जून कोआम बजट पेश होना है। पाकिस्तान 2018 में विश्व का 20वां देश था, जिसने रक्षा बजट पर 80 हजार करोड़ रुपए खर्च किए थे।

सेना के मुताबिक, बजट में कटौती के बाद जो धनराशि बचेगी, उसका इस्तेमाल बलूचिस्तान के कबीलाई इलाकों के विकास के लिए किया जाएगा। मेजर गफूर ने कहा कि बजट में कटौती जरूर की है, लेकिन देश की सुरक्षा व्यवस्था से कोई समझौता नहीं करेंगे।

गफूर ने कहा-कटौती सुरक्षा की कीमत पर नहीं की

गफूर ने ट्वीट में लिखा, ‘‘अगले वित्त वर्ष के लिए रक्षा बजट में स्वैच्छिक कटौती सुरक्षा की कीमत पर नहीं की गई। हम सभी तरह के खतरों से निपटने में सक्षम हैं। इस कटौती के बाद बची राशि से देश की तीन योजनाओं में मदद की जाएगी। यह महत्वपूर्ण है कि हम कबीलाई क्षेत्रों और बलूचिस्तान के विकास में भागीदार बन रहे हैं।’’

‘यह कोई छोटा कदम नहीं है’

इमरान ने कहा, ‘‘पाक सेना सुरक्षा से संबंधित कई बड़ी चुनौतियों का सामना कर रही है। इसके बावजूद उन्होंने बजट में कटौती करने का अच्छा फैसला लिया।खासकर पाक की खराब आर्थिक स्थिति को देखते हुए। कटौती के बाद बची हुई धनराशि से बलूचिस्तान के आदिवासी इलाकों का विकास किया जाएगा।’’ तकनीकी मंत्रीफवाद चौधरी ने कहा, ‘‘यह कोई छोटा कदम नहीं है।’’

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


पाक प्रधानमंत्री इमरान खान। -फाइल

Source: bhaskar international story

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *