Uncategorized

सोने के पॉलिश वाली पोर्श पुलिस ने जब्त की, चमक से चौंधिया रही थीं ड्राइवरों की आंखें



फ्रैंकफर्ट. जर्मनी के हैम्बर्ग में पुलिस ने सोने का पॉलिश चढ़ीपोर्शकार जब्त कर ली। अधिकारियों का तर्क था कि कार इतनीचमक (रिफ्लेक्शन) रही थी कि सड़क पर वाहन चला रहे दूसरेड्राइवरों की आंखे चौंधियाने और हादसा होने का खतरा था।

पुलिस के मुताबिक, उन्होंने कार रुकवाई तो पहले ड्राइवर से कार से सोने का पॉलिशहटाने और उसे दोबारा रजिस्टर कराने के लिए कहा गया। हालांकि, जब उसने पुलिस की बात नहीं मानी तो कार जब्त कर ली गई।

फाइन लगाकर छोड़ी गई कार

रिपोर्ट्स के मुताबिक, बाद में कार और उसके ड्राइवर कोजुर्माना लगाकर छोड़ दिया गया। हालांकि, हिदायत दी किदोबारा सड़क पर लाने से पहले वहसोने का पॉलिशहटा ले। स्थानीय मीडिया के मुताबिक, जिस दिन पोर्श पकड़ी गई, उसी दिन सोने के पॉलिश वालीलैम्बॉर्गिनी भी पकड़ी गई थी। हालांकि, उस कार के ड्राइवर ने पुलिस की बात मानते हुए सोने का पॉलिशउतरवा दिया था।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


Gold Porsche so shiny for Germany roads that police seizes it


Gold Porsche so shiny for Germany roads that police seizes it


Gold Porsche so shiny for Germany roads that police seizes it

Source: bhaskar international story

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *