Uncategorized

स्लीपिंग ब्यूटी सिंड्रोम के कारण 21 दिन सोती रही छात्रा, परीक्षा भी नहीं दे पाई



लंदन. ब्रिटेन की 21 वर्षीय छात्रा ‘स्लीपिंग ब्यूटी सिंड्रोम’ नाम की बीमारी के कारण लगातार 21 दिन तक सोती रही। छात्रा का नाम रोडा डियाज है। इस बीमारी के कारण उसकी यूनिवर्सिटी की मुख्य परीक्षा भी छूट गई। रोडा ने बताया कि यह परीक्षा उसके लिए अहम थी। परीक्षा नहीं दे पाने के कारण उसका एक साल बर्बाद हो जाएगा।

रोडा के मुताबिक, बीमारी के कारण वह एक बार में 22-22 घंटे तक सोती रही। उसे इस बीमारी का पता सितंबर में चला था। उसने इस बीमारी का इलाज भी करवाया था। लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। फिलहाल, डॉक्टर्स का कहना है कि छात्रा का ट्रीटमेंट चल रहा है। बीमारी का असर धीरे-धीरे उम्र के साथ कम हो जाएगा।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


girl sleeping for 21 days due to sleeping beauty syndrome in london

Source: bhaskar international story

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *