Uncategorized

1.2 अरब लोग रोजाना 80 रु. पर करते हैं गुजारा, गरीबी से जुड़े शॉकिंग FACTS

दुनिया भर की आबादी का एक बड़ा हिस्सा यानी 702.1 मिलियन लोग भयंकर गरीबी में जूझ रहे हैं। इनमें से 347.1 मिलियन लोग अफ्रीका में रह रहे हैं और करीब 231.3 मिलियन की आबादी साउथ एशियन देशों की है। हालांकि, बावजूद इसके विकासशील देशों में हर साल अरबों का करप्शन जारी है। वहीं, लाइबेरिया जैसे अफ्रीकी देशों में जितनी बिजली लगती है, उतनी बिजली अकेले 80,000 सीट वाले एक स्टेडियम को रोशन करने में लग जाती हैं। यहां हम एंटी-पावर्टी ग्रुप वन (ONE) के मुताबिक, गरीबी से जुड़े ऐसे कुछ फैक्ट्स के बारे में बता रहे हैं।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Source: bhaskar international story