113 साल पहले समुद्र में डूबे जहाज का मलबा मिला, 200 टन सोने से लदा था; 8 लाख करोड़ रु हो सकती है कीमत
दक्षिण कोरिया की बचाव टीम ने एक ऐसे रूसी जंगी जहाज के मलबे को ढूंढ निकालने का दावा किया है, जिसमें 200 टन सोना होने की बात कही जा रही है। इसकी कीमत 130 बिलियन डॉलर (करीब 8 लाख करोड़ रुपए) हो सकती है। ब्रिटिश अखबार डेली टेलीग्राफ के मुताबिक, जहाज का मलबा दक्षिण कोरियाई द्वीप उलुंगडो के पास 1400 फीट की गहराई में मिला। रूसी इंपीरियल नेवी का सोने से भरा दिमित्री दोन्सकोई नाम का ये जहाज 1905 में डूब गया था।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Source: bhaskar international story
Visits:101