13 साल की उम्र में शादी और प्रेग्नेंसी, ऐसी है इन टीनेज कपल्स की LIFE
म्यांमार में टीनेजर्स में प्रेग्नेंसी एक गंभीर समस्या का रूप लेती जा रही है। हर साल तकरीबन 50,000 टीनेज लड़कियां मां बन रही हैं। प्रेग्नेंट होने वाली इस लड़कियों की उम्र महज 15 साल तक है। हालांकि, म्यांमार इस समस्या से जूझने वाला अकेला देश नहीं हैं। चीन के भी रूरल इलाकों में हालात यही हैं। यहां के यूनान प्रॉविन्स में 13 साल की लड़कियां शादीशुदा और एक बच्चे की मां हैं।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Source: bhaskar international story
Visits:37