Uncategorized

140 किमी की रफ्तार से जा रही थी ट्रेन, तभी पटरी से उतरकर खंभे से भिड़ी और फिर प्लेटफॉर्म पर चढ़ गई ट्रेन, 18 की मौत, 164 घायल



इंटरनेशनल डेस्क/बीजिंग: ताइवान के यिलान काउंटी में रविवार शाम 140 किमी/घंटा की रफ्तार से जा रही एक हाई स्पीड यात्री ट्रेन पटरी से उतर गई। घटना में 18 लोगों की मौत हो गई। 187 लोग घायल हुए। रेल हादसे में मृतकों की संख्या के लिहाज से चीन में यह 27 साल की सबसे बड़ी दुर्घटना है। ताईवान के राष्ट्रपति ने दुर्घटना की जांच के आदेश दे दिए। हादसा स्थानीय समय शाम 4:50 पर हुआ। ट्रेन में 366 लोग सवार थे। ट्रेन के सभी आठ डिब्बे पटरी से उतर गये और तीन डिब्बे पलट गए।

राष्ट्रपति ने लिया घटनास्थल का जायजा
हाई स्पीड पुयुमा एक्सप्रेस 6432 ताइपे और पूर्वी तटीय काउंटी ताइतुंग के बीच चल रही थी। परिवहन मंत्रालय के मुताबिक, मृतकों में सबसे छोटा एक 9 साल का बच्चा है। कुछ यात्री लापता हैं। हादसे के ठीक बाद रेल प्रशासन ने क्रेन भेजकर ट्रैक को साफ कराया, जिससे मार्ग पर आवाजाही आंशिक रूप से शुरू हो गई। सोमवार सुबह ही ताईवान की राष्ट्रपति साइ इंग-वेन ने घटनास्थल पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया। स्थानीय रेलवे प्रशासन के मुताबिक इस दुर्घटना में एक अमेरिकी नागरिक घायल हुआ है, जबकि बाकी सभी यात्री ताइवान के हैं। रेल के पटरी से उतरने के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है। हालांकि, शुरुआती जांच में हादसे की वजह ट्रेन की तेज रफ्तार बताई गई है।

1991 में रेल हादसे में मारे गए थे 30 यात्री
यह 1991 के बाद ताइवान की दूसरी सबसे बड़ी रेल दुर्घटना है। 1991 में पश्चिमी ताइवान के मियाओली में दो ट्रेनों की आमने-सामने टक्कर में 30 यात्रियों की मौत हुई थी, जबकि 112 घायल हुए थे।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


Footage shows moment Taiwanese passenger train derailing high speed leaving 18 dead

Source: bhaskar international story

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *