Uncategorized

16 साल के छात्र ने यूट्यूब से करंसी ट्रेडिंग सीखी, 13 हजार रु. निवेश कर 8 महीने में 55 लाख बनाए



लंदन. ईस्ट लंदन में रहने वाले 16 साल के एडवर्ड रिकेट्स आम स्कूली बच्चों की तरह ही हैं। फुटबॉल खेलना और दोस्तों के साथ समय बिताना उन्हें पसंद है। लेकिन, एडवर्ड ने हाल ही में ऐसी कामयाबी हासिल की है जिसकी उम्मीद उनकी उम्र के किसी लड़के से नहीं होती है। उन्होंने सिर्फ आठ महीने की करंसी ट्रेडिंग में 150 पाउंड (करीब 13 हजार रुपए) के निवेश से 61 हजार पाउंड (करीब 55 लाख रुपए) बनाए हैं।

  1. ऐसा भी नहीं है कि एडवर्ड ने किसी इंस्टीट्यूट से ट्रेडिंग का कोई कोर्स किया है। ट्रेडिंग के प्रति उनका आकर्षण एक इंस्टाग्राम यूजर की लाइफ स्टाइल को देख कर बढ़ा। वह यूजर करंसी ट्रेडिंग करता है और अक्सर अपनी महंगी गाड़ियों और कपड़ों की तस्वीरें पोस्ट करता है। एडवर्ड ने उससे ट्रेडिंग के टिप्स मांगे। लेकिन, उन्हें जवाब मिला कि किसी अच्छे इंस्टीट्यूट से ट्रेडिंग का कोर्स किए बिना वे इसमें सफलता हासिल नहीं कर सकते। इसके बाद एडवर्ड ने ट्रेडिंग की नॉलेज हासिल करने के लिए यूट्यूब का रुख किया। इस पर वे कई ट्रेडिंग एक्सपर्ट्स के वीडियो देखते थे।

  2. एडवर्ड के मुताबिक उन्होंने कई महीने रोजाना पांच-पांच घंटे करंसी ट्रेडिंग से जुड़े वीडियो देखे। फिर उन्होंने समर जॉब से जुटाई गई 150 पाउंड की रकम ग्लोबल करंसियों की खरीद-बिक्री में लगाई। आठ महीने में ही उन्होंने 61 हजार पाउंड बना लिए। पिता और दो भाइयों के साथ रहने वाले एडवर्ड बताते हैं, ‘मैं नियमित तौर पर करंसी ट्रेडिंग से जुड़ी खबरें फॉलो करता रहता हूं। इससे बहुत बड़ा अंतर पैदा होता है। ब्रेक्जिट के कारण पाउंड प्रभावित हुआ। मैंने इसका फायदा भी उठाया।’

  3. करंसी ट्रेडिंग एडवर्ड इतने माहिर हो गए हैं कि उनके पास 100 क्लाइंट भी हैं। मार्केट की स्थिति पर सलाह देने के लिए वे 155 पाउंड (करीब 14 हजार रुपए) फीस लेते हैं। एडवर्ड ने जब करंसी ट्रेडिंग की शुरुआत की तो घरवालों को इस बारे में कुछ नहीं बताया। उन्हें डर था कि वे इसे पसंद नहीं करेंगे। जब उनकी कमाई 50 हजार पाउंड पार कर गई तब जाकर उन्होंने पिता को इस बारे में बताया। शुरुआत में पिता को ट्रेडिंग करने वाली बात पसंद नहीं आई लेकिन, एडवर्ड उन्हें समझाने में सफल रहे।

  4. एडवर्ड ने अपने कमाए पैसों से वॉलेट और कुछ जोड़ी जूते खरीदे हैं। लेकिन वे सारी रकम यूं ही खर्च नहीं करना चाहते हैं। आगे चलकर वे प्रॉपर्टी मार्केट में कॅरिअर बनाना चाहते हैं और इसके लिए अभी से बचत शुरू कर दी है। एडवर्ड भविष्य में मर्सिडीज की उसी मॉडल की कार खरीदना चाहते हैं जो उस इंस्टाग्राम यूजर के पास है जिनको देखकर वे ट्रेडिंग की ओर आकर्षित हुए थे।

    1. Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


      एडवर्ड रिकेट्स।

      Source: bhaskar international story

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *