17 लाख की शराब से धुलती है इनकी घड़ी, ब्रिटेन में ऐसी LIFE जी रहा भारतवंशी
ब्रिटेन में रह रहे एक मल्टी-मिलेनियर भारतवंशी ने अपनी लग्जरी लाइफ की फोटोज शेयर की हैं। वो सेलिब्रिटीज के साथ हैंगआउट, प्राइवेट प्लेन से दुनिया की सैर और सबसे बेहतरीन शैम्पेन से घड़ी धोने के शौकीन हैं। भारतवंशी बल्ली अपनी मल्टी मिलियन पाउंड की वीआईपी इवेंट कंपनी चला रहे हैं। वो यहां के रिच और मशहूर लोगों के लैविश इवेंट ऑर्गेनाइज करने के लिए करो़ड़ों रुपए की रकम लेते हैं।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Source: bhaskar international story