Uncategorized

18 साल के इस प्लेयर ने 40 ओवर के मैच में खेली 207 रन की पारी, 39 गेंद में 100 से 200 रन का स्कोर किया



स्पोर्ट्स डेस्क/सिडनी: क्रिकेट इतिहास में सोमवार को एक बार फिर एक ओवर में छह छक्के लगाने का रिकॉर्ड बना। सिडनी के रहने वाले ओलिवर डेविस ने ऑस्ट्रेलिया की अंडर-19 नेशनल चैम्पियनशिप में न्यू साउथ वेल्स मेट्रो के ओर से खेलते हुए नार्थन टेरिटरी के खिलाफ यह रिकॉर्ड बनाया। उन्होंने एक ओवर में छह छक्के ही नहीं लगाए, बल्कि दोहरा शतक भी लगाया। अपनी पारी के दौरान उन्होंने 17 छक्के लगाए। हालांकि, यह मैच अंतरराष्ट्रीय स्तर का नहीं था। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर किसी मैच में सबसे ज्यादा अब तक 16 छक्के लगे हैं। यह रिकॉर्ड तीन बल्लेबाजों रोहित शर्मा, क्रिस गेल और एबी. डिविलियर्स के नाम है।

डेविस ने जेक जेम्स ओवर में छह छक्के लगाए
50 ओवर के मैच में डेविस ने जेक जेम्स के ओवर में छह छक्के लगाए। यह मैच का 40वां ओवर था। खास यह है कि सभी छक्के उन्होंने लेग साइड में लगाए। एडिलेड में खेले गए इस मैच में डेविस ने 115 गेंदों में 207 रन बनाए। डेविस ने अपना शतक 74 गेंद में पूरा किया। इसके बाद दोहरे शतक तक पहुंचने के लिए उन्होंने सिर्फ 39 गेंदें खेलीं। दाएं हाथ के बल्लेबाज डेविस के आदर्श शॉन मार्श हैं। मार्श ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम में हैं।

क्रिकेट में 6 गेंदों पर 6 छक्के लगाने का रिकॉर्ड

– सबसे पहले 6 गेंदों में 6 छक्के वेस्टइंडीज के गैरी सोबर्स ने 1968 में नॉटिंघमशायर की तरफ से खेलते हुए ग्लैमोर्गन के मैल्कम नैश के ओवर में ये कारनामा किया था।

– 1985 में रवि शास्त्री ने बॉम्बे की तरफ से खेलते हुए बड़ौदा के तिलकराज के ओवर में 6 छक्के लगाए थे।

– 2007 विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका के हर्शल गिब्स ने नीदरलैंड्स के डैन वैन बंग के ओवर में 6 छक्के जड़कर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में पहली बार ये रिकॉर्ड बनाया था।

– 2007 सितंबर में वर्ल्ड टी20 में इंग्लैंड के खिलाफ युवराज सिंह ने स्टुअर्ट ब्रॉड के ओवर में 6 छक्के लगाए थे।

– 2017 में रॉस व्हिटली नाम के खिलाड़ी ने इस कारनामे को अंजाम दिया। उन्होंने यॉर्कशायर के खिलाफ 6 गेंदों में 6 छक्के लगाए।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


Watch: Australias Latest Teen Sensation Smashes Six Sixes In An Over

Source: bhaskar international story

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *