Uncategorized

1969 में ग्रेजुएशन पास किया था, तब माता-पिता ने बधाई पत्र भेजा था, 50 साल बाद अब मिला



मिशिगन. अमेरिका के मिशिगन में रहने वाले 78 साल केरॉबर्ट फिंक ने 1969 में ग्रेजुएशन पास किया था। तब उनके माता-पिता ने एक पत्र लिखकर बधाई दी थी, जो उन्हें 50 साल बाद शनिवार को मिला है। इस बारे में रॉबर्ट ने कहा, ‘उस वक्त वे अपने दो दोस्तों के साथ न्यूयॉर्क में पढ़ाई कर रहे थे। उनका परिवार मिशिगन में रह रहा था।’

रॉबर्ट ने बताया कियह टेलीग्राम मिलने के बाद मुझे पुराने दिन वापस याद आ गए हैं। ऐसा लग रहा है, जैसे में 50 साल पीछे चला गया हूं। अफसोस है कि मेरे दोनों दोस्तों की मौत हो चुकी है। इतना ही नहीं करीब 10 साल पहले मेरे माता-पिता का भी निधन हो चुका है।

इंटरनेट के जरिए ढूंढा :वेस्टर्न यूनियन टेलीग्राम लॉन्च करने वाली क्रिस्टीना जसके ने कहा, ‘हमने खत पहुंचाने की सुविधा पिछले साल शुरू की थी। पहले दिन जब कंपनी गए तो देखा एक दराज में टेलीग्राम पड़ा था। उस पर लिखे एड्रेस और इंटरनेट के जरिए रॉबर्ट फिंक को ढूंढना शुरू किया। उन्होंने बताया कि रॉबर्ट फिंक अब ओकलैंड यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर हैं।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


Parent’s letter found after 50 years

Source: bhaskar international story

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *