G-8QW5MM8L67

2 बेटियां हैं, उसके बावजूद बच्चा पैदा करने को फोर्स किया जाए तो क्या करेंगी?


इलाहाबाद. यूपी लोक सेवा आयोग ने 13 अक्टूबर को PCS-J 2016 का रिजल्ट जारी किया। इलाहाबाद जिले की वर्णिका शुक्ला ने पहले अटेंप्ट में सिर्फ 3 महीने की तैयारी करके 14वीं रैंक हासिल की। DainikBhaskar.com से बातचीत में वर्णिका ने इंटरव्यू में पूछे गए सवालों और उनके जवाब शेयर किए।
 
सवाल- आपकी 2 बेटियां हैं, उसके बावजूद बच्चा पैदा करने को फोर्स किया जाए..क्या करेंगी ?
जवाब- एक बच्चे से पूरा परिवार इफेक्टेड होता है। इससे एक परिवार की इकॉनमी भी प्रभावित होती है। इसलिए सोच-समझकर ही बच्चे पैदा करने चाहिए। बेटी हो या बेटा इससे कोई फर्क नहीं पड़ता।
 
 
पढ़ने में शुरू से ही रही हैं अव्वल
– ईश्वर शरण आश्रम, इलाहाबाद की रहने वाली वर्णिका शुक्ला के पिता अश्विनी शुक्ला बिजनेसमैन हैं। मां रश्मि शुक्ला हाउसवाइफ हैं और सभी इलाहाबाद में रहते हैं। वर्णिका की पढ़ाई इलाहाबाद में हुई।
– महर्षि पतंजलि विद्या मंदिर से वर्णिका ने 12th तक की पढ़ाई की है। 2008 में वर्णिका ने 10th का एग्जाम दिया और 93% ले आईं।
– इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से उन्होंने बीएएलएलबी किया और 77.1% प्राप्त किया। उनकी पूरे इलाहाबाद…

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Source: bhaskar resultNew feed

Visits:120

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *