2 महीने पहले रेता गया गया था मासूम का गला, ऐसे थे वो आखिरी 30 मिनट
गुड़गांव। बिहार के मधुबनी के प्रद्युम्न के गुड़गांव रेयान इंटरनेशनल स्कूल में हुई हत्या के मामले में सीबीआई ने 11वीं क्लास के एक स्टूडेंट को आरोपी बनाया है। 2 महीने बीत जाने के बाद इस मामले की जांच को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। हश्र जो भी हो, लेकिन वो 30 मिनट कभी भी भुलाए नहीं जा सकते, जब मासूम का स्कूल की टॉयलेट में गला रेत दिया गया था। इसके बाद फिर स्कूल से अस्पताल और उस अस्पताल से दूसरे अस्पताल तक स्कूल का सिक्यूरिटी स्टाफ उसे लेकर घूम रहा था। यही वो 30 मिनट थे, जो प्रद्युम्न की जिंदगी के आखिरी लम्हे थे। इस तरह रहा पूरा घटनाक्रम…
– पुलिस जांच के दौरान एक सीसीटीवी फुटेज का दावा किया जा रहा था, जिसमें प्रद्युम्न मरने से पहले खून से लथपथ हो रेंगता हुआ बाथरूम से बाहर निकलने की कोशिश कर रहा दिखाई दिया था।
– फिर अस्पताल के गेट के बाहर की एक फुटेज में दिख रहा है कि सिर्फ स्कूल के गार्ड्स ही प्रद्युम्न को लेकर यहां पहुंचे थे। स्कूल मैनेजमेंट पर इसी तरह की लारवाही के कई सवाल उठ रहे हैं।
– सीबीअाई के खुलासे से पहले तक की जांच के मुताबिक 8 सितंबर…
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Source: bhaskar resultNew feed