Uncategorized

2 साल के बेटे को छोड़कर टिकट लेने गई महिला, बैगेज चेकिंग मशीन में घुसकर खेलने लगा बच्चा



न्यूयॉर्क. अमेरिका के अटलांटा में एक 2 साल के बच्चे के बैगेज चेकिंग मशीन में घुसकर खेलने का वीडियो वायरल हो रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, हार्ट्सफील्ड जैक्सन अटलांटा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कुछ दिन पहले एक महिला अपने बेटे के साथ पहुंची थी। जैसे ही महिला बेटे को छोड़कर टिकट प्रिंट करने काउंटर पर पहुंची, वैसे ही बच्चा प्रतिबंधित क्षेत्र में रखी चालू बैगेज चेकिंग मशीन में घुस गया और उसके अंदर-बाहर आकर खेलने लगा।

अटलांटा पुलिस ने घटना की सीसीटीवी फुटेज के हवाले से बताया कि बच्चा एयरपोर्ट में मां के पीछे ही था, लेकिन टिकट काउंटर तक पहुंचते-पहुंचने वह कन्वेयर बेल्ट के पास पहुंच गया। वीडियो में देखा जा सकता है कि नारंगी शर्ट पहने बच्चा पहले मशीन में चढ़ता है और फिर पैसेंजर बैग्स के साथ खेलने लगता है। इस दौरान वह कई बार चालू मशीन की एक्सरे पैनल के अंदर-बाहर जाता है।

मशीन में खेलने के बाद घबरा गया बच्चा

आखिर में मशीन के लूप के आगे बढ़ते ही बच्चा कुछ एयरपोर्ट सिक्योरिटी अफसरों के हाथ आ जाता है। पुलिसकर्मी बाद में उसे मां को सौंप देते हैं। अधिकारियों के मुताबिक, बच्चा मशीन के अंधेरे पार्ट में थोड़ी देर के लिए घबरा गया था। ऐसे में भागने की कोशिश में उसके हाथ-पैर में हल्की चोटें आ गईं।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


Toddler swept away on Hartsfield-Jackson Airport luggage conveyor belt

Source: bhaskar international story

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *