20 भाषाओं में पब्लिश हो चुकी ये किताब चीन में है बैन
बेस्ट सेलर बुक में से एक ‘द आई ऑफ जेड’ चीन में बैन है। दरअसल, दियान वेई लियांग द्वारा लिखी गई इस किताब चीन की दमनकारी नीतियों का जिक्र किया गया है। बीजिंग में पैदा हुई लियांग ने इसमें अपने बचपन के उन अनुभवों को भी लिखा है, जो उन्होंने लेबर कैंप में गुजारे थे। इसके अलावा वेई ने किताब में साल 1989 में हुए ‘स्टूडेंट्स डेमोक्रेटिक मूवमेंट’ का भी विस्तार से उल्लेख किया है।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Source: bhaskar international story