20 हजार रु. लेकर पहुंची थी अमेरिका, इस पेशे के बाद 2 साल में बनी करोड़पति
रशिया से अमेरिका पहुंची मॉडल स्वेतलाना त्रेविस एक बार फिर से सुर्खियों में है। कॉलगर्ल बनकर करोड़ों रुपए कमाने वाली त्रेविस को गुरूवार को न्यूयॉर्क की कोर्ट में पेश किया गया, जहां उन्होंने न्यूयॉर्क के पूर्व गर्वनर इलियट स्पित्जर पर गंभीर आरोप लगाए। त्रेविस ने कोर्ट रूम में कहा कि फिजिकल रिलेशन के दौरान इलियट उन्हें पीटते थे और सेक्स ट्वॉयज का यूज करने पर उन्हें मजबूर करते थे।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Source: bhaskar international story