ऑटोगैजेट्सहोम

24 सितंबर को जयपुर में दिखेगा बाइक रेसिंग का रोमांच

 

फेडरेशन ऑफ मोटर स्पोर्ट्स क्लब ऑफ इंडिया की ओर से शहर में एमआरएफ मोग्रिप सुपरक्रॉस चैम्पियनशिप-2017 का आयोजन किया जा रहा है। इस टू व्हीलर नेशनल रेसिंग चैम्पियनशिप का आयोजन छह राउंड्स में किया जा रहा है, जिसका तीसरा राउंड जयपुर में रविवार को मानसरोवर में होगा। ऑगनाईजिंग टीम मेंबर व एक्स मोटोक्रॉस चैम्पियन कुणाल सिंह ने बताया कि मानसरोवर में इस इवेंट के लिए स्पेशल ट्रैक तैयार किया गया है। सुपर क्रॉस कैटेगरी में बनाए गए इस ट्रैक की साइज इस बार 750 मीटर है। इसमें 12 डबल जम्प्स, एक कट टेबल टॉप, एक टेबल टॉप, व्हूप्स और बम्र्स (दिवार के साथ बनाए गए टर्न) शामिल होंगे।
चैम्पियनशिप के प्रमोटर व एक्स मोटोक्रॉस चैम्पियन श्याम कोठारी ने बताया कि यह 1 8 वां एडिशन होगा और इस बार इसमें 1 00 राइडर्स हिस्सा लेंगे, जिनमें एक्सपट्र्स व एमेच्युअर शामिल होंगे। इसके साथ ही यह चैम्पियशिप 8 कैटेगरीज में होगी, जिसमें एसएक्स-1 , एसएक्स-2 , जूनियर एसएक्स, इंडियन एक्सपर्ट क्लास ग्रुप बी एंड ग्रुप सी, एक्सपर्ट क्लास ग्रुप सी, नोविस क्लास व लोकल क्लास होंगे। इनमें कैटेगरीज में राइडर्स पार्टीसिपेट करेंगे, जिसमें लोकल क्लास कैटेगरी में राजस्थान के लोकल राइडर्स को मौका मिलेगा नेशनल प्लेटफॉर्म पर आने का। आर्गनाइजिंग टीम के मेंबर देवेंद्र कुमार ने बताया कि इस बार चैम्पियनिशप में जोकर लेन इंट्रोड्यूज की गई है जो कि कोयमबतूर में होगी। गौरतलब है कि चैम्पियनशिप 24 सितंबर को मानसरोवर में सुबह 10 बजे होगी और उसी के साथ ही अवॉर्ड सेरेमनी भी होगी।