Uncategorized

2995 करोड़ रु. की लागत से बने डेजर्ट रोज म्यूजियम का उद्घाटन 27 मार्च को होगा



दोहा. 43.4 करोड़ डॉलर (2995 करोड़ रुपए) की लागत से बना कतर का डेजर्ट रोज म्यूजियम गुरुवार को आम जनता के लिए खुल जाएगा। इससे एक दिन पहले बुधवार को भव्य उद्घाटन समारोह होगा। जिसमें कतर के शासक शेख तामीन बिन हमद अल थानी और फ्रांस के प्रधानमंत्री एडुअर्ड फिलिप शामिल हो सकते हैं।

  1. डेजर्ट रोज की आकृति के इस म्यूजियम को तैयार करने में करीब 10 साल लगे हैं, जबकि 7 साल में बनाने का लक्ष्य था। 52,000 स्क्वायर मीटर में फैला यह म्यूजियम दोहा के वाटरफ्रंड कॉरनिक पर स्थित है। एयरपोर्ट से सिटी सेंटर के रास्ते में यह पहली देखने लायक इमारत होगी।

  2. डेजर्ट रोज नेशनल म्यूजियम में प्रवेश करते ही 900 मीटर के एरिया में 114 फव्वारे लगे हैं। इसकी घुमावदार छत में 3,600 अलग-अलग आकृति और आकार की 76,000 पट्टियां लगाई गई हैं। अंदर 1,500 मीटर का गैलरी स्पेस है।

  3. म्यूजियम के डायरेक्टर शेख अमना बिन अबदुल्लाजीज बिन जासीम अल-थानी का कहना है कि डेजर्ट रोज म्यूजियम कतर के लोगों की कहानी बताता है।

    1. Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


      qatar national museum desert rose worth usd 434 million finally blooms


      qatar national museum desert rose worth usd 434 million finally blooms


      qatar national museum desert rose worth usd 434 million finally blooms

      Source: bhaskar international story

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *