3000 साल पुराना है चीन का इतिहास, कभी शांति के लिए जानी जाती थी यहां की सभ्यता

दुनिया में भारत की ही तरह चीन का इतिहास भी सदियों पुराना है। हाथ से लिखे गए दस्तावेजों में इस देश का करीब 3 हजार साल पुराना इतिहास मालूम चलता है। उस दौर में (1646-1600 बीसी) में चीन में शांग वंश का राज था। हालांकि, माना जाता है कि चीन का इतिहास इससे भी कई साल पुराना है। कई लोग उस दौर में चीन की सभ्यता को करीब से जानना चाहते हैं। चूंकि, आधुनिक चीन में शांति की ज्यादा चर्चा नहीं होती, इसलिए लोग चीन के उस दौर को जानने में खासी दिलचस्पी रखते हैं, जब चीन दुनिया के लिए एक शांतिपूर्ण देश हुआ करता था।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Source: bhaskar international story