Uncategorized

35 सीटों पर उपचुनाव कल, चुनाव आयोग ने छपवाए 90 लाख बैलेट पेपर



इस्लामाबाद. पाकिस्तान के चुनाव आयोग ने 14 अक्टूबर को होने वाले उप-चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए 90 लाख बैलेट पेपर छपवाए गए हैं। चुनाव आयोग ने नियमों के भी बदलाव किया है। इसके तहत विदेश में रहने वाले पाकिस्तानी पहली बार उप-चुनाव में वोट डाल सकेंगे।

  1. पाकिस्तानी चैनल जियो न्यूज के मुताबिक, राष्ट्रीय और प्रांतीय सदन की 35 सीटों के लिए 300 से ज्यादा उम्मीदवार मैदान में हैं। इसके तहत नेशनल असेंबली की 11 सीटों, पंजाब असेंबली की 11 सीटों, खैबर पख्तूनख्वा की 9 सीटों और सिंध व बलूचिस्तान असेंबली की 2-2 सीटों पर चुनाव होगा।

  2. 50 लाख से ज्यादा मतदाता प्रत्याशियों का भाग्य तय करेंगे। मतदाताओं में 23 लाख महिलाएं और 27 लाख पुरुष शामिल हैं। पाकिस्तान चुनाव आयोग के मुताबिक, सभी बैलेट पेपर चुनाव अधिकारियों को सौंप दिए गए हैं। बैलेट पेपर पाकिस्तानी सेना की निगरानी में बांटे जाएंगे।

  3. चुनाव आयोग ने बताया कि उप-चुनाव के लिए 641 उम्मीदवारों ने नामांकन किया था, लेकिन चुनाव सिर्फ 372 प्रत्याशी लड़ रहे हैं। आयोग ने बताया कि ये चुनाव उन सीटों पर हो रहे हैं, जिन पर एक ही प्रत्याशी

    1. Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


      Elaborate arrangements for by-polls in Pakistan

      Source: bhaskar international story

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *