Uncategorized

39 साल पहले चीन के राजा का कटोरा 365 रु. में खरीदा था, अब 35 लाख रुपए में बिका



न्यूयॉर्क (अमेरिका). न्यूयॉर्क में बेहद दुर्लभ कटोरा नीलामी में 35 लाख रुपए में बिका। इसे 39 साल पहले एक ब्रिटिश व्यक्ति ने 20 पाउंड (1980 के हिसाब से करीब 365 रुपए) में चीन में एक एंटिक शॉप से खरीदा था। सफेद रंग का यह कटोरा 4 इंच का है।

  1. यह कटोरा 1723-35 के वक्त के राजा योंगजेंग के कार्यकाल से जुड़ा है। इसके ऊपर योंगजेंग लिखा हुआ है। ऐसा बताया जा रहा है कि इसका निर्माण राजा के लिए किया गया था। इस कटोरे की न्यूनतम बोली 8,000 पाउंड (करीब 7.15 लाख रुपए) रखी गई थी। लेकिन वह तय कीमत से 5 गुना महंगा नीलाम हुआ।

  2. जानकारों का कहना है कि ऑक्शन के वक्त यह लोगों के आकर्षक का केंद्र रहा है। स्वॉर्डर्स फाइन आर्ट ऑक्सनियर्स की गैलरी में इसे देखने के लिए लोगों की लंबी लाइन देखी गई। कई लोगों ने इसे देखने में काफी वक्त दिया। इसमें इस्तेमाल किया गया मटैरियल काफी अच्छा है और यह आज भी अच्छी स्थिति में है।

    aa

    1. Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


      Chinese tea bowl sells for a whopping 40000 dollar at auction in us

      Source: bhaskar international story

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *