Uncategorized

5 सेकंड में घर के सामने ही शख्स की मौत, हेलमेट भी कुछ नहीं कर सका, बेटा दौड़कर आया लेकिन तब तक देर हो चुकी थी




वीडियो डेस्क। बेटे का इंतजार एक पिता के लिए काल बनकर आया। घर के बाहर ही शख्स की मौत हो गई। ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। बताय जा रहा है कि ये श्रीलंका का है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स बाइक पर हेलमेट लगाकर बैठा हुआ है। तभी पीछे से अनियंत्रित मिनी ट्रक (पिकअप) शख्स को कुचल देता है। टक्कर इतनी जोरदार होती है कि शख्स उछलकर आगे जा गिरता है। उसके बाद व्हीकल का टायर उसके ऊपर से चढ़ जाता है। हादसे की आवाज सुनकर सभी लोग दौड़ पड़ते हैं। घर के बाहर लगे कैमरे में पूरा घटनाक्रम रिकॉर्ड हो गया।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


man waiting for his child and dies in accident in front of home in sri lanka viral video

Source: bhaskar international story