Uncategorized

50 साल पहले यहां इतनी मॉडर्न थीं महिलाएं, ऐसी Life जी रहे थे लोग

अमेरिका ने ग्लोबल वॉर ऑन टेरेरिज्म को लेकर अफगानिस्तान में अलकायदा और तालिबान के खिलाफ जंग शुरू की थी। तालिबान और उसके खिलाफ जंग ने देश के विकास को सैकड़ों साल पीछे धकेल दिया। 70 के दशक से पहले इस देश में न तो कट्टरपंथ था और न ही ऐसा खूनी संघर्ष। यहां लोग बहुत ही आजाद जिंदगी जी रहे थे। न यहां बुर्के पहनना जरूरी था और न ही वेस्टर्न लाइफस्टाइल को लेकर कोई रोक-टोक थी।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Source: bhaskar international story