5314 ग्रामीण डाक सेवकों की निकली भर्ती, 29 नवंबर तक कर सकते हैं अप्लाई
इलाहाबाद. डाक विभाग के उत्तर प्रदेश परिमंडल में ग्राम सेवकों (जीडीएस) पद के लिए नौकरी निकली है। इस में नौकरी करने वाले कैंडिडेट 30 अक्टूबर से ग्रामीण डाक सेवकों के पद के लिए आवेदन कर सकते हैं। उसकी लास्ट डेट 29 नवंबर रखी गई है। यह भर्ती प्रक्रिया 5314 ग्रामीण डाक सेवकों के खाली पदों पर की जाएगी। इसकी योग्यता इंटरमीडिएट है। मेरिट पर होगा सलेक्शन
– पोस्टमास्टर (जनरल) ऑफिस उत्तर प्रदेश की ओर से घोषित विज्ञापन में बताया गया, " कैंडिडेट डाक विभाग की अधिकृत वेबसाइट HTTP://india-post.gov.in एवं HTTP://appost.in/gdson-line पर जाकर फॉर्म ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। इस नौकरी में सलेक्शन मेरिट के आधार पर होगा।
इन जिलों के लिए किए जाएंगे आवेदन
-उत्तर प्रदेश परिमंडल में इलाहाबाद, वाराणसी, कानपुर, गोरखपुर, लखनऊ, आगरा और बरेली को शामिल किया गया है।
मेरिट पर होगा सलेक्शन
-सहायक पोस्टमास्टर जनरल (UP) पर मंडल की ओर से दी गई सूचना के मुताबिक, अभ्यर्थियों का चयन सॉफ्टवेयर के जरिए किया जाएगा। सलेक्शन प्रॉसेस प्रक्रिया सॉफ्टवेयर के जरिए होने से किसी भी शख्स का इंटरफियर संभव नहीं हैं।कैंडिडेट से…
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Source: bhaskar resultNew feed