600 सालों में खत्म हो जाएगी पृथ्वी, दूसरे ग्रहों की तलाश शुरू कर दें वैज्ञानिक: स्टीफन हॉकिंग
वैज्ञानिक स्टीफन हॉकिंग ने जिंदगी में टेक्नोलॉजी के बढ़ते दखल पर चिंता जताई है। पुर्तगाल के लिस्बन में हो रहे वेब समिट में हॉकिंग ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कहा कि- ‘आज हम आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को लेकर बहुत उत्साहित हैं, लेकिन आने वाली पीढ़ी इसे इंसानी सभ्यता के इतिहास की सबसे खराब घटना के तौर पर याद करेगी।’ हॉकिंग ने इस सम्मेलन में तकनीक के नुकसान और जलवायु परिवर्तन पर बात की। उन्होंने कहा कि टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल के साथ-साथ हमें इसके संभावित खतरों के बारे में भी सीखना चाहिए। पिछले महीने वैज्ञानिक इयान मस्क भी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और रोबोट टेक्नोलॉजी को इंसानों के लिए बड़ा खतरा बताते हुए इस पर बैन तक की मांग कर चुके हैं।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Source: bhaskar international story