Uncategorized

66 बार चाकू घोंपकर ली दोस्त की जान, फिर पिया उसका खून

16 साल पहले दोस्त की हत्या कर सुर्खियों में आया जर्मनी का वैम्पायर किलर डेनियल रूडा जल्द रिहा हो जाएगा। डेनियल ने अपनी वाइफ के साथ मिलकर दोस्त फ्रैंक हेकर्ट पर चाकू से 66 बार वार किया था। इतना ही नहीं, इसके बाद दोनों से फ्रैंक का खून भी पिया। अब डेनियल ने अपनी सजा पूरी कर ली है और वो जल्द बाहर आने वाला है।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Source: bhaskar international story