70 साल पहले लूटा गया खजाना ढूंढने का दावा, हजारों करोड़ की है कीमत
जर्मनी के ड्रेसडेन में तीन ट्रेजर हंटर्स ने हिटलर का सालों पुराना खोया खजाना ढूंढने का दावा किया है। माना जाता है कि दूसरे विश्व युद्ध में रूस पर जर्मनी के हमले के बाद नाजी सेनाओं ने यहां से अमूल्य एम्बर रूम को चुरा लिया था। सोने और हीरे-जवाहरात से बने इस कमरे को दुनिया में कभी अपनी बेहतरीन आर्ट फॉर्म के लिए जाना जाता था। हालांकि, अब एक्सपर्ट्स की एक टीम ने सालों से गायब एम्बर रूम के एक अंडरग्राउंड कॉम्पलेक्स में छिपे होने का दावा किया है।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Source: bhaskar international story